Atiq Ahmed की छीनी जमीनें मालिकों को वापस लौटाएगी योगी सरकार,आयोग बनाने पर चल रहा विचार

Atiq Ahmed की छीनी जमीनें मालिकों को वापस लौटाएगी योगी सरकार,आयोग बनाने पर चल रहा विचार

लखनऊः अतीक अहमद के आतंक का ये आलम था कि कहा जाता था कि जो भी जमीन उसे पसंद आ जाती थी, वो उसकी हो जाती थी। इनमें से किस जमीन के लिए कितना पैसा देना है या नहीं देना है, यह पूरी तरह से उस पर निर्भर था। आरोप है कि अतीक ने इस तरह से तमाम सरकारी और प्राइवेट जमीनों पर कब्जा किया था। अतीक के इस आतंक से पीड़ित लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। ऐसी चर्चा है कि जिन लोगों की जमीनें अतीक ने छीनी थीं, उसे उन्हें वापस करने की कवायद शुरू की जाने वाली है। इसके लिए एक आयोग भी गठित किया जाना है, जो इन जमीनों को कानूनी तौर पर लोगों को वापस दिलाने में मदद करेगा।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों के खिलाफ ऐक्शन तेज हो गया। सरकारी जमीनों को अतीक के कब्जे से मुक्त कराया गया और उस पर सरकारी आवास बनाए गए। अतीक के पास कथित तौर पर तमाम ऐसी जमीनें भी थीं, जिन्हें उसने लोगों से जबरन छीना था। लोगों को धमकाकर उनकी जमीनों पर कब्जा किया था। तमाम ऐसे लोग आज भी पुलिस थानों का चक्कर काट रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *