नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार लुढ़क रहे एक कंपनी के शेयर में अचानक बंपर उछाल देखने को मिला है। इस शेयर को खरीदने के लिए अचानक निवेशकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। कंपनी के शेयर बेचने को अब कोई तैयार नहीं है। निवेशकों की भारी खरीदारी के बीच इस शेयर में आज 7 फीसदी का बंपर उछाल देखने को मिला है। निवेशकों को उम्मीद है कि शेयर में आने वाले समय में और तेजी देखने को मिल सकती है। यह शेयर टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea Share) का है। आज कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea Share) के शेयर में करीब 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। सुबह शेयर में 10 फीसदी तक का उछाल आया था। वोडाफोन आईडिया के शेयर (Vodafone Idea Share) उछलकर 6.65 रुपये के दिनभर के हाई लेवल पर पहुंच गए थे। हालांकि शेयर बढ़त के साथ 6.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।