मुंबई: मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और बिजनसमैन गौतम अडानी के बीच मुलाकात ने कांग्रेस को एक बार फिर अपने सहयोगियों पर शक करने की वजह दे दी है। एनसीपी ने भले ही कह रही हो कि अडानी-पवार की मुलाकात राजनीति से परे हैं लेकिन इसने अडानी ग्रुप के खिलाफ जेपीसी मांग के लिए लगातार प्रदर्शन कर रही कांग्रेस को असहज कर दिया है। गुरुवार को मुंबई स्थित शरद पवार के आवास सिल्वर ओक में अडानी और एनसीपी चीफ के बीच दो घंटे तक मुलाकात हुई।
एनसीपी नेता अजित पवार ने इस मुलाकात का बचाव करते हुए कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ‘पवार और अडानी एक दूसरे को लंबे वक्ते से व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। हमारे पास राजनीति के बारे में किसी तरह अनुमान लगाने को कुछ नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘कांग्रेस में कोई अनिश्चितता नहीं है और हम जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी (जेपीसी) मांग पर अडिग हैं।’