इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेता अनवारुल हक पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर के नए कथित प्रधानमंत्री बने हैं। उन्हें जम्मू कश्मीर के कथित राष्ट्रपति सुल्तान महमूद चौधरी ने नए प्रधानमंत्री की शपथ दिलाई। इस दौरान एक हैरान करने वाला मामला भी देखने को मिला। जब सुल्तान महमूद चौधरी शपथ दिलाने के लिए स्टेज पर चढ़े, तभी वह लड़खड़ा गए। देखते ही देखते वह स्टेज पर गिर गए। आसपास खड़े लोगों और सिक्योरिटी ने उन्हें उठाया।
सेवा और सामान्य प्रशासन के सचिव ने प्रधानमंत्री चुनाव की अधिसूचना पढ़ी। 48 वोटों के साथ चौधरी अनवारुल हक पाक अधिकृत कश्मीर के 15वें कथित प्रधानमंत्री बने। इससे पहले PTI के नेता सरदार तनवीर इलियास को हाईकोर्ट ने एक अवमानना के मामले में अयोग्य करार दिया था।