बेमेतरा जिले के बिरनपुर में एक युवक की हत्या के बाद बिगड़े माहौल को काबू करने और गांव में शांति बहाली के लिए पुलिस सूझबूझ के साथ कार्य कर रही है। दूसरी ओर आरोपियों की भी खोजबीन कर रही है। आज इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है। मीडिया से चर्चा करते हुए बिरनपुर हत्याकांड की निंदा की।
मुख्यमंत्री ने कहा, बेमेतरा के बीरनपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। वहां जो आगजनी हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है। सभी दोषियों का पता लगाया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।