बाॅलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज होने से महज तीन दिन दूर है। ईद के मौके पर 21 अप्रैल को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। ट्रेलर से लेकर फिल्म से जुड़े वीडियो तक कई जानकारी सामने आ चुकी है। अब इंतजार है तो बस फिल्म के रिलीज होने का। इस बीच राघव जुयाल ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें पूरी स्टारकास्ट कौन सा रोल प्ले कर रही है, इसके बारे में बताया गया है।
जाहिर है कि एक्शन और काॅमेडी से भरपूर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान, पूजा हेगड़े के अलावा राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनागर, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम नजर आएंगे। जैसा की सब जानते हैं कि फिल्म में सलमान खान एक्ट्रेस पूजा हेगड़े संग इश्क फरमाते दिखाई देंगे। वहीं शहनाज गिल, राघव जुयाल की गर्लफ्रेंड बनी हैं।