मंगलवार को लखनऊ के लोकभवन में टेक्सटाइल पार्क के क्षेत्र में उद्यमियों का कार्यक्रम था। वहां सीएम योगी भी पहुंचे थे। सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा, “2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी। प्रदेश दंगों के रूप में कुख्यात था। बहुत से जिले ऐसे थे, जिनके नाम से लोग डरते थे। आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है।”
सीएम योगी बोले- उत्तर प्रदेश बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है
सीएम योगी ने कहा, “पहले उत्तर उत्तर प्रदेश में दंगा होता था। साल 2012 से 2017 तक 700 से ज्यादा दंगे हुए थे। 2007 से 2012 के बीच में 364 दंगे हुए थे। 2017 से 2023 के बीच यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ। एक भी जगह कर्फ्यू लगाने की नौबत नहीं आने पाई। उत्तर प्रदेश बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है।”