जैसा कि ये सब जानते हैं कि महिमा चौधरी ने पिछले साल 2022 में कैंसर बीमारी का खुलासा किया था। तब वह अनुपम खेर के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। अब वह ‘द कपिल शर्मा शो’ पहुंची। उनके साथ मनीषा कोइराला भी नजर आईं, जो कि कैंसर को मात दे चुकी हैं। इस मौके कॉमेडियन इन दोनों अदाकारों से बात करते हैं। मस्ती मजाक के साथ-साथ एक्ट्रेसेस ने कई किस्से भी शेयर किए हैं।
कपिल शर्मा के शो पर साल 2017 में मनीषा कोइराला आई थीं। इसी पर कॉमेडियन ने उनसे कारण पूछा। कहा कि आप तो राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में उन्होंने पांच साल का गैप क्यों कर दिया। इसके साथ ही महिमा चौधरी भी अपनी कैंसर की समस्या पर बात करती हैं। वह कहती हैं कि कपिल के शो की वजह से उनको रिकवर करने में खासा मदद मिली है।