मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार वर्तमान में लगातार संविधान की व्यवस्थाओं और संस्थाओं को कमजोर करने का काम कर रही है। वे आरक्षण की बात करते हैं, आरक्षण लागू होने नहीं दे रहे हैं। सारी भर्तियां बंद है। हमारी न्यायपालिका को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है।
राजधानी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा, लोकसभा में चर्चा नहीं हो रही है और अडानी के मामले में सवाल पूछने पर सदस्यता समाप्त हो जाती है। बंगला खाली करा दिया जाता है। प्रजातंत्र में विपक्ष और पत्रकारों का सबसे बड़ा अस्त्र सवाल पूछने का है और ये सवाल से भागते हैं। सवाल पूछने वालों को दंडित करते हैं। उसे कुचलने की कोशिश करते हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि लोकतंत्र खतरे में है। एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा, हमने किसानों, मजदूरों और एससी-एसटी वर्ग के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। इसका लाभ लोग उठा रहे हैं।