नई दिल्ली: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर शनिवार रात को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की। इसमें दोनों की मौत हो गई। जिन तीन हमलावरों ने इन पर गोलियां चलाईं, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को साल 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में एक अदालत में सुनवाई के लिए यहां लाया गया था। 13 अप्रैल को झांसी में पुलिस मुठभेड़ में अहमद का बेटा और उसका एक साथी मारा गया था। दोनों की हत्या पुलिस हिरासत में हुई है। इस कारण सवाल भी उठ रहे हैं। डीजीपी उत्तर प्रदेश ने आशंका भी जताई थी कि अतीक की हत्या की जा सकती है।