‘द कपिल शर्मा शो’ अक्सर से ही फैंस का पसंदीदा शो बना रहा है। शो के होस्ट कपिल शर्मा भी अपने चुटकुलों और मजाकिया अंदाज से दर्शकों को खूब गुदगुदाते हैं, लेकिन अब शो से जुड़े फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है।
सोनी टीवी के मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में अक्सर ही बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत के दिग्गज सेलेब्स बतौर अतिथि शामिल होते रहते हैं। वहीं शो के होस्ट कपिल शर्मा भी अपने चुटकुलों और मजाकिया अंदाज से दर्शकों को खूब गुदगुदाते हैं। लोगों को ये शो खूब पसंद आ रहा है, लेकिन अब शो को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शो जल्द ही ऑफएयर होने वाला है।