पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह सैम करन टीम की कमान संभालेंगे। धवन चोटिल होने के कारण मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह सिकंदर रजा की वापसी हुई है। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 21वां मुक़ाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के अटल विहारी बाजपई इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।