झांसी एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम की बॉडी को प्रयागराज में दफनाया जाएगा। असद की कसारी मसारी कब्रिस्तान में कब्र तैयार कर दी गई है। शव लेने कोई नहीं आया। सुरक्षा कारणों को देखते हुए पुलिस खुद असद और गुलाम का शव लेकर प्रयागराज आएगी।
इसी बीच माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर से जुड़ी खबर सामने आई है। झांसी के स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को असद का शव देने से किया इंकार है। कहा, सिर्फ परिवार वालों को ही सौंपेंगे शव। स्वास्थ्य विभाग के मना करने के बाद प्रयागराज से एक करीबी रिश्तेदार और दो वकील फिर हुए झांसी के लिए रवाना।