शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ का दमदार टीजर जारी कर दिया गया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट भी बता दी गई है। टीजर में अपने वायलंट लुक से शाहिद ने अपने फैंस को इम्प्रेस कर दिया है।
शाहिद कपूर का ओटीटी डेब्यू शानदार रहा था। उनकी वेब सीरीज ‘फर्जी’ ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद एक्टर की एक और फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म जबरदस्त एक्शन और खून खराबे से भरपूर ‘ब्लडी डैडी’ है। जिसका जबरदस्त टीजर कुछ देर पहले ही रिलीज कर दिया गया है। टीजर में शाहिद अपने नेवर सीन बिफोर अंदाज से लोगों को दंग करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है।