बेमेतरा: जिले के एक गांव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। बिरनपुर गांव में उपद्रव के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद गांव में तनाव का माहौल था। हिंसा के बाद बेमेतरा के बिरनपुर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, 10 अप्रैल के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बेमेतरा पहुंचे हैं। उनके दौरे को लेकर बिरनपुर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अरुण साव के पहुंचने से पहले बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता वहां पहुंचे थे।
अरुण साव के पहुंचते ही हिंसा प्रभावित गांव में जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे। अरुण साव ने पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात की है। इसके साथ ही शासन से आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। उपद्रव के तुरंत बाद भी गांव में बीजेपी के नेता पहुंचे थे और लोगों से मुलाकात की थी। मृतक युवक का रविवार को अंतिम संस्कार हो गया है। इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती है। साथ ही पुलिस की टीम उपद्रवियों से निपटने में जुटी है। कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई।