नई दिल्ली: कल तक उनको लोग ठीक से जानते तक नहीं थे। गेंदबाज भी उनकी बाजुओं की ताकत से अनजान थे। पर आज उनके सामने जाने से हर गेंदबाज डरेगा। क्योंकि उनके नाम के आगे अब ‘सिक्सर किंग’ का खिताब जुड़ गया है। कल तक भीड़ में खोए-खोए से रहने वाले शर्मिले स्वाभाव के इस खिलाड़ी का नाम है रिंकू सिंह। आज उनका नाम घर-घर में है। जिस खेल में करोड़ों रुपये यूं आते-जाते हैं, उसके लिए 80 लाख की राशि बहुत बड़ी थी। एक के बाद एक हवाई छक्के उड़ाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दिलाने वाले रिंकू का केवल एक ही सपना है। वो सपना है ब्लू जर्सी में देश के लिए खेले। लेकिन जब अंतिम ओवर में वह बैटिंग कर रहे थे उनके दिमाग में एक डर भी कौंध रहा था। हार का डर। लेकिन कहते हैं न कि डर के आगे जीत होती है। आखिरी ओवर में 5 छक्के लगा रिंकू ने यही कर दिखाया।