बॉलीवुड माचो मैन सलमान खान और पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का धांसू ट्रेलर आज ही रिलीज होने वाला है। सलमान ने इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर दी है। इस बात की जानकारी कल यानी की 9 अप्रेल को ही सलमान ने अपने फैंस के साथ शेयर की है। सलमान ने इंस्टा पर फिल्म का एक पोस्टर लगाया और साथ ही लिखा कि ‘कल अपने भाई और जान के साथ फिल्म का ट्रेलर देखो। इस पोस्ट को इस अंदाज में सल्लू मियां ने पोस्ट किया है। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ अपने शानदार और एक से बढ़कर एक स्टार कास्ट को लेकर लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। आज 10 अप्रैल को ‘किसी का भाई किसी की जान’का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है और सोशल मीडिया पर सुबह से ही यह ट्रेंडिंग टॉपिक है। इसी बीच सलमान खान का एक और फनी पोस्ट सामने आया है जोकि खूब जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस जमकर कमेंट्स भी कर रहें हैं।