सलमान खान और शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ का ऐलान हो चुका है। फिल्म साल 2024 तक फ्लोर पर जाएगी। इस बीच फिल्म से जुड़े बजट की जानकारी सामने आ गई है। इस फिल्म के लिए यशराज फिल्म्स ने काफी बड़ा बजट सेट किया है।
25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जाॅन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने सफलता के सभी रिकाॅर्ड तोड़ दिए। फिल्म के जबरदस्त ब्लाॅकबस्टर होने के बाद यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स ने पठान और टाइगर की एक साथ फिल्म का ऐलान किया है, जिसका नाम ‘टाइगर वर्सेज पठान’ होगा। इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान एक दूसरे के अपोजिट दिखाई देंगे। इस खबर के बाद से ही फैंस फिल्म की रिलीज के लिए सुपर एक्साइटेड हैं।