नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी ने एक और सेक्टर में उतरने की घोषणा की है। रिलायंस रिटेल ने बुधवार को ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म टीरा को लॉन्च करने के साथ ही इस सेक्टर में उतरने का ऐलान कर दिया। ब्यूटी और पर्सनल केयर सेक्टर में उसका मुकाबला एचयूएल के लक्मे, नायका , टाटा और एलवीएमएच के सेफोरा जैसे ब्रांड्स के साथ होगा। रिलायंस रिटेल ने ओमनीचैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म टीरा को पेश करने की घोषणा की। टीरा ऐप और वेबसाइट के जरिये उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा। रिलायंस रिटेल ने साथ ही मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड ड्राइव में भी टीरा स्टोर खोला है। इंडस्ट्री के सूत्रों ने कहा कि शहरों में टीरा स्टोर का विस्तार किया जा सकता है।