गुवाहाटी: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन का 8वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हो रहा है। गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी शुरुआत दिलाई। 10वें ओवर में जब प्रभसिमरन आउट हुए तो टीम का स्कोर 90 रन था।
पहला विकेट गिरने के बाद पंजाब किंग्स के लिए भानुका राजपक्षे क्रीज पर उतरे। श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने सिर्फ एक ही गेंद खेला था कि शिखर धवन ने उन्हें चोटिल कर दिया। 11वें ओवर की पहली गेंद को धवन ने सामने की तरफ खेला। उनकी शॉट में इतनी ताकत थी कि नॉन स्ट्राइकर राजपक्षे खुद को गेंद की लाइन से नहीं हटा सके। वह सीधे उनके दाहिने हाथ के बीच में आकर लगी।