बिहार- बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश बिहार को पाकिस्तान और बांग्लादेश बना रहे है। वहीं बंगाल को ममता पुराना कश्मीर बनाने पर तुली हुई है।
पश्चिम बंगाल और बिहार में रामनवमी पर भडकी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते एक सप्ताह से रोजाना पत्थरबाजी, आगजनी के साथ बम के धमाके की गुंज भी सुनाई दे रही है। बिहार- बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश बिहार को पाकिस्तान और बांग्लादेश बना रहे है। वहीं बंगाल को ममता पुराना कश्मीर बनाने पर तुली हुई है। दोनों राज्यों की सरकार आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।