दुनिया के सबसे शांत देश स्‍वीडन में भी आतंकी साजिश, IS से जुड़े 5 संदिग्‍ध गिरफ्तार

दुनिया के सबसे शांत देश स्‍वीडन में भी आतंकी साजिश, IS से जुड़े 5 संदिग्‍ध गिरफ्तार

स्टॉकहोम: स्वीडन में आतंकवादी गतिविधियों में मदद करने और उन्हें बढ़ावा देने के संदेह में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्वीडन की एसएपीओ नामक आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एसएपीओ के मुताबिक यह गिरफ्तारियां स्टॉकहोम में जनवरी में कुरान जलाए जाने की घटना से संबंधित है। एसएपीओ की आतंकवाद निरोधक इकाई की उपाध्यक्ष सुज़ाना ट्रेहॉर्निंग ने एक बयान में कहा कि इस मामले के “हिंसक इस्लामिक चरमपंथ से अंतरराष्ट्रीय संबंध” थे।

तलाशी के बाद हुई गिरफ्तारी
स्वीडन की सार्वजनिक रेडियो सेवा ने कहा कि संदिग्धों के इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह से संबंध थे। ट्रेहॉर्निंग ने कहा कि मंगलवार को हुई गिरफ्तारियां “व्यापक खुफिया और जांच एवं तलाशी प्रक्रिया” के बाद हुई है। स्टॉकहोम में जनवरी में कुरान जलाए जाने की घटना के बाद व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए थे और आतंकवादी संगठनों ने स्वीडन पर हमले की धमकी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *