पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट फिर से जारी हुआ है। उन्हें 18 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। इमरान के खिलाफ वारंट जारी होने से पाकिस्तान का माहौल फिर से गरमा गया है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का विवादों से नाता टूटता नजर नहीं आ रहा है। तोशखाना मामले में कोर्ट में पेशी से शुरू हुए सियासी घमासान के बीच अब इमरान खान के खिलाफ एक और मामले में गैर जमानती वारंटी जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद की एक अदालत ने बुधवार को जज को धमकी देने के मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया। जियो न्यूज ने बताया कि सिविल जज मलिक अमन ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बुधवार की सुनवाई से छूट की मांग वाली याचिका को खारिज करते हुए फैसला सुनाया। अदालत ने पीटीआई प्रमुख को 18 अप्रैल को पेश होने का भी निर्देश दिया।