समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल के भाई राहुल पाल पर प्रीतम नगर इलाके में हमला हुआ है। सूत्रों के अनुसार राहुल की सफारी गाड़ी पर दो बम फेंके गए। जोरदार धमाके के साथ फाटे दोनों बम से हालांकि किसी तरह का नुकसान की खबर नहीं है।
सूत्रों के अनुसार ये हमला मंगलवार देर शाम हुआ था। जिसको लेकर आज धूमनगंज कोतवाली में तहरीर दी गई है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है। साथ ही विधायक पूजा पाल की सुरक्षा बढ़ाये जाने को लेकर भी पुलिस अधिकारी चर्चा कर रहे हैं।
सपा विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) के भाई राहुल पाल ने पुलिस में तहरीर दी है कि मंगलवार शाम प्रीतम नगर और नीवा नगर में क्षेत्र में उनकी कार पर बम से हमला किया गया। बुधवार को राहुल पाल ने पुलिस में इस सिलसिले में तहरीर दी है। प्रयागराज पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।