जासूसी सैटेलाइट्स को स्पेस में पहुंचाने वाला एक चीनी रॉकेट शनिवार को नेपाल के एयरस्पेस में फट गया। ऐसी ही घटना पिछले हफ्ते USA के टेक्सास राज्य में भी हुई थी।
200 दिन बाद एटमॉस्फेयर में आया था रॉकेट
अंतरिक्ष विशेषज्ञ जोनाथन मैकडोवेल के मुताबिक इस रॉकेट का नाम चांग झेंग 2डी लॉन्ग मार्च था। इसे पिछले साल 29 जुलाई को सेंट्रल चाइना के शिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से छोड़ा गया था। ये अपने साथ तीन मिलिट्री सर्विलांस सैटेलाइट लेकर गया था। ये सैटेलाइट फिलहाल स्पेस में एक्टिव हैं। ऐसी सैटेलाइट दूसरे देशों की सेना की निगरानी करने के काम में आती हैं।
ये रॉकेट 200 दिनों तक स्पेस में रहा था। इसके बाद ये शनिवार को वायुमंडल में वापस लौटा और नेपाल के एयरस्पेस में फट गया। इसके फटने से स्पेस में 4 टन कचरा पैदा हुआ। ये रॉकेट चीन के नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन Y-65 मिशन का हिस्सा था।