छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र जारी है। इस बीच 14 से 16 मार्च 2023 तक विधानसभा परिसर में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। हेल्थ कैंप में राज्य के विधायकों के स्वास्थ्य जांच को लेकर शुरू किया गया है। जिसमें प्रदेशभर के अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले विधायक अपना हेल्थ चेकअप कराएंगे। इस शिविर का उद्घाटन मंगलवार दोपहर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष, नारायण चंदेल ने किया।
इस स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना शुगर और ब्लड प्रेशर चेक करवाया। इसके अलावा चरणदास महंत और अन्य उपस्थित विधायकों ने भी हेल्थ जांच करवायी। इस शिविर में मेडिसिन विशेषज्ञ, माइक्रोबायोलॉजी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, रेडियोडायग्नोसिस, पैथोलॉजी और बायो कैमेस्ट्री जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।