फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीता है। जिसके बाद से देशभर में इसकी चर्चा है। इस गीत के दुनिया भर में छा जाने के बाद अब इसे लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीतिक हस्तियों ने भी बधाई भेजी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रमन सिंह, कुमारी सेलजा ने ट्वीट करके बधाई दी है।
नाटू-नाटू गीत से पहले स्लम डॉग मिलेनियर फिल्म के जय हो गाने को ये अवॉर्ड मिला था। मुख्यमंत्री ने कहा, एसएस राजामौली की RRR मूवी के गीत नाटू-नाटू और कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा की फिल्म द एलिफेंट विस्पर्स को “डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट केटेगरी” में ऑस्कर अवार्ड मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए ऑस्कर पुरस्कार जीतकर पूरे देश का मान बढ़ाने के लिए एसएस राजा मौली,संगीतकार एमएम कीरावनी, सिंगर काल भैरव, हालु सिप्लिगंज सहित RRR की पूरी टीम तथा ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ के लिए कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा को बधाई भेजी है।