99 रु में बिकी सिलिकॉन वैली बैंक की UK यूनिट:HSBC ने खरीदा

99 रु में बिकी सिलिकॉन वैली बैंक की UK यूनिट:HSBC ने खरीदा

HSBC ने अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक की UK यूनिट को खरीद लिया है। ये डील केवल 1 पाउंड, यानी करीब 99 रुपए में हुई है। अधिग्रहण की कीमत केवल नाम के लिए है, क्योंकि सिलिकॉन वैली बैंक के पूरे कर्ज को सरकार का बैकअप है। यानी HSBC को इस डील के बाद कोई लोन नहीं चुकाना होगा।

HSBC ने कहा कि 10 मार्च तक, सिलिकॉन वैली बैंक UK लिमिटेड के पास करीब 5.5 अरब पाउंड का लोन था और लगभग 6.7 अरब पाउंड की जमा राशि थी। 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में SVB UK ने 88 मिलियन पाउंड का प्रॉफिट बिफोर टैक्स दर्ज किया था।

HSBC ने कहा, SVB UK की टेंजिबल इक्विटी लगभग 1.4 बिलियन पाउंड होने की उम्मीद है। वहीं SVB UK की पेरेंट कंपनियों के एसेट और लाइबिलिटीज को ट्रांजैक्शन से बाहर रखा गया है। अधिग्रहण को मौजूदा रिसोर्सेज से फंड किया जाएगा।​​​ HSBC 2 मई को अपने Q1 2023 के रिजल्ट्स में इस अधिग्रहण पर शेयरधारकों को अपडेट करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *