विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। डी वाई पाटिल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरु ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 19.4 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।
आखिरी ओवर में दिल्ली को 9 रन की जरूरत थी। जेस जोनासेन ने पहली और मारियन कैप दूसरी पर एक रन लिया। फिर जोनासेन ने तीसरी बॉल पर छक्का और चौथी पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। पहली पारी में बेंगलुरु से एलिस पेरी ने नाबाद 67 रन बनाए, वहीं दिल्ली से शिखा पांडे ने 3 विकेट झटके।
कैप-जोनासेन आखिर तक टिकी रहीं
जेमिमा रोड्रिग्ज 15वें ओवर में आउट हो गईं। उनके बाद मारियन कैप ने जेस जोनासेन के साथ पारी आगे बढ़ाई। दोनों आखिर तक टिकी रहीं और करीबी मुकाबले में टीम को जीत दिलाई। कैप 32 और जोनासेन 29 रन बनाकर नाबाद रहीं।