बेंगलुरु में अल कायदा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार:ISIS में शामिल होना चाहता था

बेंगलुरु में अल कायदा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार:ISIS में शामिल होना चाहता था

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकी का नाम आरिफ है। वह बेंगलुरु में ही एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता था। आरिफ पिछले दो साल से आतंकी संगठन अल-कायदा के संपर्क में था। बताया जा रहा है कि वह ISIS में शामिल होना चाहता था और अफगानिस्तान और ईरान के रास्ते सीरिया भागने की फिराक में था। NIA के मुताबिक, आरिफ कट्टरपंथी है। हालांकि, अभी तक किसी भी घटना में शामिल नहीं हुआ है।

मुंबई और बेंगलुरु में NIA ने छापेमारी की
मामले में शनिवार को NIA ने मुंबई के पालघर थाने और बेंगलुरु के थानीसंद्रा में कुछ जगहों पर छापेमारी कर तलाशी ली। जिसमें वैश्विक आतंकी संगठन ISIS और अल-कायदा से संबंध रखने वाले कुछ संदिग्धों के यहां छापेमारी की गई। इस दौरान कुछ डिजिटल डिवाइस और कागजों को NIA ने सीज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *