इजरायल की पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी है कि यरुशलम में एक फिलस्तीनी ने यहूदियों के समूह पर तेज रफ्तार कार चढ़ा दी। इसमें एक 6 साल के बच्चे समेत दो की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।
इस तरह से सरेआम यहूदियों पर हमला करने वाले युवक की पहचान 31 साल के हुसैन कराकेह के तौर पर हुई। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद एक ऑफ ड्यूटी पुलिस वाले ने हुसैन कारकेह को गोली मार दी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हमले को लोन वुल्फ अटैक कहा गया है।
हमलावर के घर को तोड़ा जाएगा
येरुशलम में शुक्रवार को हुए हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमलावर के घर को सील कर उसे तोड़ देने के आदेश दिए हैं। वहीं नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर इतमार बेनग्विर ने घटना स्थल का दौरा कर किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि इलाके में एंट्री करने वाले सभी फिलिस्तीनयों की गाड़ी को चेकपोस्ट पर रोक कर उनकी जांच की जाए।