एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने समन भेजा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो अलग-अलग मामलों में रकुल को समन भेजा गया है। ED के अधिकारियों का कहना है कि ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रकुल को तलब किया गया है। उन्हें 19 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। रकुल प्रीत को पिछले साल सितंबर में भी समन भेजा गया था। बता दें कि यह मामला पांच साल पुराना है। ईडी इस मामले की जांच कर रही है और इस दौरान टॉलीवुड से जुड़े कई एक्टर्स से पूछताछ भी कर रही है।
2017 का है मामला
बता दें कि यह ड्रग्स केस से जुड़ा मामला साल 2017 में उस वक्त चर्चा में आया जब कस्टम के अधिकारियों ने म्यूजिशियन कैल्विन (Calvin Mascarenhas) और दो अन्य लोगों से 30 लाख रुपए के ड्रग्स को जब्त किया था। इस मामले में टॉलीवुड इंड्स्ट्री से रवि तेजा, चार्मी कौर, नवदीप, मुमैथ खान, तनिष, नंदू, तरुण और बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती को पहले ही ईडी ने तलब किया था।