‘इंडिपेंडेंस’ ब्रांड दाल-चावल से लेकर तेल जैसे कई पैकेज्ड प्रोडक्ट्स बेचेगा
रिलायंस रिटेल अपने इन-हाउस ‘इंडिपेंडेंस’ ब्रांड के तहत गेहूं का आटा, क्रिस्टल शुगर, बेसन, तूअर दाल से लेकर ब्रांडेड चावल, बिस्कुट, तेल और मिनरल वाटर जैसे कई पैकेज्ड फूड्स यानी ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स मिलेंगे। रिलायंस रिटेल ने गुजरात के मार्केट से ‘इंडिपेंडेंस’ ब्रांड की शुरुआत की है और कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं।
रिलायंस के इस कदम में लगभग सभी प्रमुख F&B कैटेगरीज शामिल हैं। गुजरात के बाद जल्द ही इस ब्रांड को देश के अन्य राज्यों में भी लॉन्च किया जाएगा। रिलायंस अपने इस ब्रांड से FMCG मार्केट में ITC, टाटा ग्रुप, अडाणी विल्मर, पतंजलि फूड्स और ब्रिटानिया जैसी देश की बड़ी कंपनियों को टक्कर देगी।