‘हॉस्पिटल को रेफर सेंटर न बनाएं’:स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर CM भूपेश सख्त;

‘हॉस्पिटल को रेफर सेंटर न बनाएं’:स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर CM भूपेश सख्त;

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को महासमुंद जिले के बागबाहरा रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने नरवा, गौठान, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क जैसी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना पर चर्चा की और कहा कि जो परिवार छूट गए हैं, उनका सर्वे कराया जाए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नरवा कार्यक्रम को गति देने और इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी आम लोगों को होनी चाहिए, तभी वे इसका लाभ ले पाएंगे। CM ने अधिकारियों से जिले में नरवा प्रोजेक्ट की स्थिति की जानकारी ली। इस पर सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि महासमुंद जिले में 54 प्रोजेक्ट हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नरवा विकास में तेजी से काम करें और इसकी उपयोगिता भी बताएं। उन्होंने दलहन, तिलहन फसलों को बढ़ावा देने की बात भी कही।

सीएम भूपेश बघेल ने नल-जल योजना के प्रोजेक्ट पूरा होने की जानकारी ली और कहा कि क्वालिटी में गड़बड़ी नहीं हो। उन्होंने कहा कि गोबर खरीदी नहीं होने की शिकायत मिली है, आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए। गोबर की खरीदी नियमित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गौठान में वर्मी कम्पोस्ट में मिट्टी मिलने की शिकायत है, इसे दूर करें। खाद में मिट्टी की शिकायत नहीं आनी चाहिए, गुणवत्ता से समझौता नहीं करें। मुख्यमंत्री के पूछने पर ऑनलाइन रिपोर्ट में दैनिक खरीदी की जानकारी सीईओ ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *