दुनिया से कहा- इस बार क्रिसमस पर कम खर्च करें, बचा हुआ पैसा यूक्रेन की मदद के लिए डोनेट करें

दुनिया से कहा- इस बार क्रिसमस पर कम खर्च करें, बचा हुआ पैसा यूक्रेन की मदद के लिए डोनेट करें

ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू पोप फ्रांसिस ने बुधवार को दुनिया से एक अपील की। पोप ने कहा- इस बार क्रिसमस पर कम खर्च करें और जो पैसा बचे, उससे यूक्रेन के लोगों की मदद करें। वहां के लोग जंग की वजह से भूख और सर्दियों का कहर झेल रहे हैं।

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था। इसके बाद से जंग एक भी दिन नहीं थमी। पोप करीब-करीब हर पब्लिक इवेंट में लोगों से यूक्रेन को मदद देने की अपील कर रहे हैं।

यूक्रेन में भुखमरी का खतरा

  • वेटिकन सिटी में एक प्रोग्राम के दौरान पोप फ्रांसिस ने कहा- यूक्रेन बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रहा है। आने वाले महीनों में यह परेशानियां और बढ़ने का खतरा है। इस साल भी क्रिसमस जरूर सेलिब्रेट करें, लेकिन अपने खर्च को कम करें। आपसे एक ही गुजारिश है। क्रिसमस को सादगी से मनाने के बाद जो पैसा बचे, उसे यूक्रेन के वेलफेयर और वहां के लोगों की मदद पर खर्च करें। उन्हें इस वक्त हमारी सहायता की सख्त जरूरत है।
  • फ्रांसिस ने आगे कहा- यूक्रेन के लोग जंग की वजह से बहुत मुश्किल में हैं। उनके सामने भुखमरी का खतरा है। इसके अलावा वहां कड़ाके की सर्दी शुरू हो चुकी है। उनके पास जरूरत के मुताबिक, डॉक्टर्स और नर्स भी नहीं हैं। वहां बिजली, पानी और एनर्जी की दिक्कत बढ़ती जा रही है। टेम्परेचर जीरो डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *