फुटबॉल वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है। मंगलवार को क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा। जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी। क्रोएशिया ने इस साल भी शानदार प्रदर्शन किया है। 2018 वर्ल्ड कप में क्रोएशिया ने फ्रांस के खिलाफ फाइनल खेला था।
दूसरी ओर अर्जेंटीना सऊदी अरब के खिलाफ अपने पहले मैच में हारने के बाद टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी। अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को क्वार्टर फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हराया। वहीं, क्रोएशिया ने वर्ल्ड कप के दावेदार ब्राजील को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया।
दोनों टीमों का हेड टु हेड
दोनों टीमें आपस में आखिरी बार 2018 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में भिड़ी थीं। इसमें क्रोएशिया ने अर्जेंटीना को 3-0 से हराया था। इसके अलावा दोनों के बीच 4 और मुकाबले हुए है। दोनों टीमों के बीच 1994 में पहली बार फ्रेंडली मुकाबला हुआ था। यह ड्रॉ था। इसके बाद 1998 वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना 1-0 से जीता और फिर 2006 में हुए फ्रेंडली मैच में क्रोएशिया 3-2 से जीता। 2014 के फ्रेंडली मैच में अर्जेंटीना 2-1 से जीता।