नवंबर में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 28% बढ़ी

नवंबर में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 28% बढ़ी

नबंवर में देशभर में 2,76,231 पैसेंजर व्हीकल (यात्री वाहन) बिके हैं, जो नवंबर 2021 के मुकाबले 28% ज्यादा हैं। पिछले साल नवंबर में 2,15,626 यात्री वाहन बिके थे। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) ने नवंबर 2022 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है।

वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल से नवंबर तक कुल 25.04 लाख पैसेंजर व्हीकल बिके हैं। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बिक्री का आंकड़ा 18.29 लाख था। SIAM ने आंकडे जारी करते हुए कहा कि उपयोगिता (यूटिलिटी) वाहनों और कारों दोनों की मजबूत मांग के चलते यह वृद्धि देखी गई है।

टू-व्हीलर की बिक्री में 16% की ग्रोथ
नवंबर महीने में टू-व्हीलर वाहनों की बिक्री 16% बढ़ी। नवंबर में कुल 12.36 टू-व्हीलर बिके जबकि पिछले साल नवंबर में 10.61 टू-व्हीलर बिके थे। इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री भी बढ़कर 7,88,893 इकाई हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 6,99,949 इकाई थी। इसी तरह, स्कूटर की बिक्री नवंबर 2021 में 3,18,986 इकाई से बढ़कर नवंबर में 4,12,832 इकाई हो गई है। इस साल नवंबर में तिपहिया वाहनों की बिक्री 45,664 इकाई रही, जबकि नवंबर 2021 में 22,551 इकाई की बिक्री हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *