डालमिया भारत की सब्सिडियरी डालमिया सीमेंट ने जयप्रकाश एसोसिएट्स के सीमेंट, क्लिंकर और बिजली संयंत्रों का अधिग्रहण करने के लिए एग्रीमेंट किया है। कंपनी के प्लांट मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्थित हैं।
जयप्रकाश एसोसिएट्स की कुल सीमेंट क्षमता 9.4 मिलियन टन (6.7 मिलियन टन की क्लिंकर क्षमता और 280MW के थर्मल पावर प्लांट के साथ) है। प्लांट को 5,666 करोड़ रुपए की एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदा गया है।
कर्ज कम करने के लिए बेचा प्लांट
अक्टूबर में जयप्रकाश एसोसिएट्स और जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने कर्ज कम करने के लिए अपने सीमेंट कारोबार के साथ-साथ कुछ नॉन-कोर एसेट को बेचने के प्लान की घोषणा की थी। रेगुरेटरी अथॉरिटीज के अप्रूवल के बाद अब ये ट्रांजैक्शन पूरा होगा।