फिल्म RRR को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में नॉमिनेशन:

फिल्म RRR को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में नॉमिनेशन:

फिल्म RRR को प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है। ये नॉमिनेशन बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म की कैटेगरी में दिया गया है। जनवरी 2023 में होने वाले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की इस कैटेगरी के लिए दुनियाभर की 5 फिल्में रेस में होंगी। इस रेस में हिंदी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, कन्नड़ फिल्म कांतारा और भारत की ऑस्कर में ऑफिशियल इंट्री छेल्लो शो भी थी लेकिन नॉमिनेशन सिर्फ RRR को मिला है।

इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली चार अन्य फिल्म ऑल क्वाइट ऑन दी वेस्टर्न फ्रंट (जर्मनी), अर्जेंटिना 1985 (अर्जेंटिना), क्लोज (बेल्जियम) और डिसिजन टू लीव (साउथ कोरिया) शामिल हैं। RRR की धूम इस समय पूरी दुनिया में है और जापान में हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म ने खासी कमाई की है। इसे ऑस्कर की रेस में भी माना जा रहा था हालांकि भारत की ओर से ऑस्कर की ऑफिशियल इंट्री गुजराती फिल्म छेल्लो शो रही। वहीं, RRR को ऑस्कर में मेकर्स की तरफ से इंडिपेंडेंट इंट्री के तौर पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *