तीन दिन के सऊदी अरब दौरे पर गए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यहां के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के साथ मिलकर अमेरिका को बहुत बड़ा झटका दे दिया है। प्रेसिडेंट जो बाइडेन की एडमिनिस्ट्रेशन जिस डील से डर रही थी, चीन और सऊदी अरब ने वही साइन कर ली।
चीन की हुवावे इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी अब सऊदी अरब में सर्विस देगी। यह कंपनी 5G नेटवर्क के बहाने दूसरे देशों में जासूसी के लिए बदनाम है। भारत समेत दुनिया के कई देशों ने हुवावे के लिए दरवाजे बंद रखे हैं। कुछ देश तो ऐसे हैं जिन्होंने डील तक पहुंचने के बाद आखिरी वक्त पर इससे किनारा कर लिया।