मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भोजन करने बैठे तो परिवार के मुखिया गौकरण नागेश संकोचवश एक किनारे में खड़े रहे। यह देख, मुख्यमंत्री ने उन्हें बुलाकर अपने बगल से बैठाया और साथ में भोजन करने के लिए कहा। इसके बाद गौकरण और उनके भाई खगेश्वर ने मुख्यमंत्री के साथ बैठकर भोजन किया।छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्ताधारी दल कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में लगा हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसी कड़ी में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रदेश की सभी सीटों पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। भेंट-मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश का एक अलग ही अंदाज लोगों के सामने आ रहे हैं। सीएम कभी लोगों के घर जाकर मुलाकात करते हैं तो कभी किसानों के साथ बैठकर खाना खाते हैं। मंगलवार को सीएम गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक आदिवासी किसान के घर खाना खाया और उनके परिजनों से मुलाकात की।सीएम ने परिवार के सदस्यों को उपहार भी भेंट किया।