आम आदमी पार्टी (आप) एमसीडी चुनावों में जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थी और ‘आप’ मुख्यालय पर देर रात से ही जश्न की तैयारियां शुरू हो गई थीं। साउंड, लाइट सिस्टम, एलईडी, पोस्टर, होर्डिंग और टेंट एक दिन पहले ही पार्टी कार्यालय पर आ गए। आज सुबह से दीनदयाल उपाध्याय रोड पर पार्टी कार्यालय के बाहर टीवी चैनल्स के दर्जनों ओबी वैन दिखाई दीं। सड़क से लेकर कार्यालय के भीतर तक पत्रकार ही पत्रकार दिखाई दिए। एग्जिट पोल्स में मिली जीत को देखते हुए कार्यालय को नीले और पीले गुब्बारों से सजा दिया गया। मीडिया के लिए अलग से मंच तैयार किया गया। वहीं जिस जगह से पार्टी नेताओं को संबोधित करना है, वहां पर मंच और लाइट सेट कर दी गईं।आज सुबह ‘आप’ दफ्तर में नए नारे का नया बोर्ड दिखाई दिया। नीले और पीले रंग के बोर्ड पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हाथ जोड़ते तस्वीर बोर्ड पर दिखाई दी। इस पर नारा लिखा था, ‘अच्छे होंगे 5 साल, एमसीडी में भी केजरीवाल’। यानी ‘आप’ को विश्वास था कि निगम में उनकी सत्ता आ रही है। एमसीडी इलेक्शन कैंपेन में ‘आप’ दो महत्वपूर्ण नारों को जनता के बीच लेकर गाए। पहला नारा था, ‘अच्छे होंगे 5 साल, एमसीडी में भी केजरीवाल’। इस नारे के बोर्ड और होर्डिंग पूरी दिल्ली में लगाए थे। बाद में दिल्ली के लोगों की नब्ज, बीजेपी और कांग्रेस के कैंपेन को देखते हुए ‘आप’ दूसरा नारा लेकर आई। जो ‘केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद’ था। इस नारे को पूरे दिल्ली में प्रचारित किया गया। पार्टी के प्रत्याशियों से लेकर सभी तरह के कैंपेन में ये नारा यूज हुआ।