फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकत ने शो से अलविदा कह दिया है। काफी समय से राज शो में नहीं नजर आ रहे थे, इस दौरान फैंस को शो में उनके वापसी की उम्मीद थी। लेकिन अब इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए राज का रिएक्शन सामने आया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए राज ने बताया कि वो अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं।राज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए शो छोड़ने की जानकारी दी। राज ने पोस्ट में लिखा- ‘सभी को नमस्कार, अब समय आ गया है कि सभी सवालों और अटकलों पर विराम लगाया जाए। नीला फिल्म प्रोडक्शन और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट ऑफिशियल रूप से खत्म हो चुका है। सीखने, दोस्त बनाने और मेरे करियर के लिए यह एक शानदार सफर रहा है।’