फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 29 नवंबर तक 36 मैच पूरे हो चुके हैं। इनमें कई उलटफेर और रोमाचंक मुकाबले देखने को मिले। 9 मुकाबले तो ड्रॉ भी रहे। इस दौरान कीलियन एम्बापे, कोडी गोकपो, मार्कस रैशफोर्ड और एनर वेलेंसिया टूर्नामेंट में 3-3 गोल दागकर गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं। वहीं, लियोनल मेसी और 10 अन्य खिलाड़ी भी 2-2 गोल दाग कर ज्यादा पीछे नहीं हैं।
ऐसे में जानना इम्पॉर्टेंट होगा कि इस टूर्नामेंट का गोल्डन बूट कौन जीतेगा। सबसे पहले जान लेते हैं राउंड ऑफ 16 के लिए कितनी टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है…
12 मैचों से 9 टीमें निकलना बाकी
ग्रुप स्टेज में टोटल 48 मैच होने हैं। 24 टीमों के 12 मैच बाकी हैं। इनसे राउंड ऑफ 16 की बची हुईं 9 टीमें तय होंगी। 7 टीमें नॉकआउट राउंड में पहुंच चुकी हैं। इनमें ब्राजील, फ्रांस, पुर्तगाल, नीदरलैंड, सेनेगल, इंग्लैंड और अमेरिका की टीमें शामिल हैं।