PM को धमकी भरा ई-मेल भेजने वाला बदायूं से गिरफ्तार

PM को धमकी भरा ई-मेल भेजने वाला बदायूं से गिरफ्तार

गुजरात ATS ने शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बदायूं के आदर्श नगर में रहने वाले इस अमन सक्सेना ने प्रधानमंत्री कार्यालय यानी PMO को ई-मेल भेजकर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि PMO को ई-मेल भेजने में गुजरात की एक लड़की और दिल्ली का एक लड़का भी शामिल है।

गुजरात ATS ने शनिवार देर रात उसे पकड़कर सिविल लाइंस थाने लाई थी, जहां उससे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई। थाने पर मीडिया को जुटते देखकर ATS ने उसे बंदायूं SSP के घर पर शिफ्ट कर दिया। उससे आगे की पूछताछ यहीं की जा रही है।

पढ़ाई छोड़ चुका आरोपी, परिवार से भी बेदखल
आरोपी अमन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। परिवार ने उसे खराब चाल-चलन के चलते अखबार में इश्तिहार देकर बेदखल कर दिया था, लेकिन वह रात को घर पहुंच जाता था। आरोपी बरेली के राजर्षि कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था, जिसे उसने बीच में ही छोड़ दिया था। मोहल्‍ले के लोगों ने बताया कि उन्होंने अमन को कई साल से नहीं देखा। वह कब आता और कब जाता था, यह किसी को नहीं पता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *