ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने न्यू वेरिफिकेशन सिस्टम की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। मस्क के हाल ही में किए गए ट्वीट के मुताबिक, ट्विटर अगले हफ्ते शुक्रवार को (2 दिसंबर) अस्थायी रूप से वेरिफिकेशन सिस्टम (वेरिफाइड फीचर) लॉन्च करेगा। ट्विटर ने सरकार, कंपनियों और आम लोगों के लिए अलग-अलग बैज यानी सब्सक्रिप्शन फीचर लॉन्च करने का फैसला किया है।
इससे पहले मस्क ने कहा था कि वेरिफिकेशन सिस्टम को 29 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन बाद में इसे अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया था। मस्क ने अब अपने ट्वीट में वेरिफिकेशन सिस्टम यानी वेरिफाइड फीचर के बारे में कुछ डिटेल्स भी शेयर की हैं।
मस्क ने वेरिफाइड टिक्स के नए कलर कोडिंग सिस्टम के बारे में बताया
एक यूजर को जवाब देते हुए मस्क ने ट्वीट कर कहा, ‘देरी के लिए माफी चाहते हैं, हम अस्थायी रूप से अगले हफ्ते शुक्रवार को वेरिफाइड फीचर लॉन्च कर रहे हैं।’ मस्क ने इस ट्वीट में आगे वेरिफाइड टिक्स के नए कलर कोडिंग सिस्टम के बारे में भी बताया है।