अमेरिका में सिख स्टूडेंट कॉलेज में कृपाण पहन सकेंगे:US यूनिवर्सिटी ने बदली पॉलिसी

अमेरिका में सिख स्टूडेंट कॉलेज में कृपाण पहन सकेंगे:US यूनिवर्सिटी ने बदली पॉलिसी

अमेरिका में पढ़ रहे सिख स्टूडेंट्स अब एजुकेशन इंस्टीट्यूट में कृपाण (सिरी साहिब-धर्म की एक निशानी) पहन सकेंगे। यूनिवर्सिटी ने अपनी वेपन्स ऑन कैंपस पॉलिसी को अपडेट की है। ये फैसला दो महीने पहले हुई एक सिख स्टूडेंट की गिरफ्तारी के बाद लिया गया है।

सितंबर में नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में एक सिख छात्र कृपाण (सिरी साहिब) डालकर पहुंचा था, लेकिन वहां पर उसे सिरी साहिब उतारने के लिए कहा गया। ऐसा नहीं करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

क्या है कृपाण
वीरता और साहस की निशानी समझे जाने वाले कृपाण को सिख अक्सर कमर पर लटकाते हैं या फिर या फिर बैग आदि में रखते हैं। ये छोटी तलवार की करह दिखता है। कुछ लोग आजकल कृपाण की जगह छोटे चाकू भी रखते हैं। यूनिवर्सिटी की नई पॉलिसी के मुताबिक, ब्लेड (कृपाण) की लंबाई 3 इंच से कम होनी चाहिए।

यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा- हमने द सिख कोएलिशन और ग्लोबल सिख काउंसिल समेत कई सिख लीडर्स के साथ चर्चा करने के बाद पुरानी पॉलिसी में बदलाव किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *