अजय देवगन स्टारर दृश्यम 2 ने दो दिनों में शानदार कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 21.59 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने दो दिन में करीब 37 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। 15.38 करोड़ के फर्स्ट डे कलेक्शन के साथ दृश्यम 2 2022 की सबसे दूसरी सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है। फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स सुनने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई बढ़ने के काफी चान्सेस हैं।
तरण आदर्श ने फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन शेयर किया
करीब 60 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दो ही दिनों में अपना बजट का आधा हिस्सा निकाल लिया है और हिट होने की राह में एक और कदम बढ़ा लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का कलेक्शन शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- “दृश्यम 2 ने दूसरे दिन कमाल कर दिया है। फिल्म उत्तर,दक्षिण पूरब और पश्चिम सभी जगह अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मल्टीप्लेक्स में फिल्म शानदार रन कर रही है। शुक्र 15.38 करोड़, शनिवार 21.59 करोड़। कुल: ₹ 36.97 करोड़