नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और उनकी बेटी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये किम जोंग की बेटी की पहली पब्लिक अपियरेंस है। इसके पहले दुनिया ने कभी भी उनकी बेटी की नहीं देखा था। हालांकि मीडिया में उनकी 9 साल की बेटी का नाम नहीं बताया गया है।
नॉर्थ कोरिया की KCNA न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तस्वीर में किम अपनी बेटी का हाथ पकड़े हुए हैं। व्हाइट कलर की जैकेट पहनी उनकी बेटी और किम एक मिलिट्री फैसिलिटी के बाहर खड़े हैं। जिस मिलिट्री फैसिलिटी के बाहर दोनों साथ खड़े हैं, वहां से शुक्रवार यानी 18 नवंबर को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया था। इस दौरान किम की पत्नी री सोल जू भी साथ थीं।