बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान ने शुक्रवार (18 नवंबर) को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली है। अब दोनों की इंगेजमेंट पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर खान अपने फेमस सॉन्ग ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बेटी की सगाई पर आमिर ने जमकर किया डांस
पार्टी में आमिर व्हाइट कुर्ता-पायजामा में दिखाई दे रहे हैं। बेटी की सगाई की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है। इस वीडियो में सारे गेस्ट नीचे खड़े हैं, वहीं आमिर खान एक शख्स के साथ फ्लोर पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी बेटी आयरा उन्हें चीयर करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस आमिर के इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं।